Thursday, 19 March 2020

क्या आपने सोचा कि आपकी मोबाइल की बैटरी है या घर की बैटरी चार्ज होने का पीछे का विज्ञान क्या है तो आइए जानते हैं

आइए जानते हैं आपकी मोबाइल की बैटरी या इनवर्टर की बैटरी कैसे चार्ज होती है।
  क्या आपने सोचा कि आपकी मोबाइल की बैटरी है या घर की बैटरी चार्ज होने का पीछे का विज्ञान क्या है तो आइए जानते हैं।।  बैटरी चार्जज होने के लिए 3 स्टेप फॉलो करती है ज्यादातर बैटरी का काम करने का तरीका यही होता है कुछ बैटरी की अलग होती है लेकिन वह एक्सेप्शन केस है तो चलिए देखते हैं की बैटरी चाहे वह मोबाइल की हो या इन्वर्टर की या आपके घर में लगे हुए कोई भी डिवाइस की बैटरी कैसे चार्ज होती है।।


बैटरी 3 स्टेप से चार्ज होती है

० पहला स्टेप है बूस्ट मोड
० दूसरा स्टेट है फ्लोट मोड
० तीसरा स्टेप है  ट्रिकल मोड

Battery-charging-profile
*Boost mode
*Float mode
*Trickle mode


बूस्ट मोड वेस्टेज होता है जब बैटरी अपना फुल करंट लेती है चार्ज होने के लिए समझिए यदि आपका बैटरी डिस्चार्ज ऐसा 12.2 है और उस बैटरी को चार्ज होना है तो वह पूरा करंट लेगी चार्ज होने के लिए जितना उसको मिलेगा और 4.1 जो आइडियल केस है बैटरी का चार्ज होने का वहां तक वह फुल करंट लेगी इस स्टेज को बोलते हैं बूस्ट मॉल।।

फ्लोट मोड यह वह स्थिति है जब बैटरी बूस्ट के बाद इस स्टेज पर आती है इस स्टेज में यह होता है कि बैटरी लगभग चार्ज हो चुकी है तो अब वह अपने वोल्टेज को मेंटेन करने के लिए इस स्टेज में रहती है यहां पर करंट बहुत ही कम होता है ना के बराबर इस मूड में क्या इस मोड में वह अपने आप को मेंटेन करने के लिए जितना करंट जरूरी होता है उतना ही लेती है जैसे कि यदि हमें बूस्ट बैटरी को 14.1 पर रखना है तो वह फोटो इन पॉइंट वन पर जाने के बाद अपने आप को मेंटेन करने के लिए जितनी करंट सकती है उतनी ही लेगी इस मोड को बोलते हैं फ्लोट मोड

 ट्रीकेल मोड या वह स्थिति है जब बैटरी अपनी तीसरी स्टेज में होती है मींस बैटरी लग पूरा चार्ज हो चुकी है इस स्टेज में क्या होता है करंट ना के बराबर जाती है समझिए हमने सेट करके रखा है 14.1 बोस्टफूलनेस तो वहां पर यह मेंटेन कि अपने आप को उसके बाद कुछ समय बाद यह ड्रॉप होकर 13.7-13.6 हो जाती है इसका मतलब यह हुआ है कि आप सप्लाई वोल्टेज भी हटा देंगे तो फिर वह यहां पर मेंटेन गई मैं तब यहां पर ही उसको मेंटेन करना आइडियल केस में तो उस स्थिति को बोलते हैं ट्रिकेल मोड।।

No comments

Post a Comment

Powered by Blogger.